Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- गुंडे और माफियाओं के घरों पर लगातार चलेगा बुल्डोजर- भरखनी के सहुआपुर गाँव में स्वागत सम्मान समारोह में बोले भाजपा विधायक#


#हरदोई:- भरखनी- गुंडे और माफियाओं के घरों पर लगातार चलेगा बुल्डोजर- भरखनी के सहुआपुर गाँव में स्वागत सम्मान समारोह में बोले भाजपा विधायक#

#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा।थाना क्षेत्र के सहुआपुर गाँव में शनिवार को आयोजित हुए सम्मान समारोह में सवायजपुर भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू एवं निदेशक गन्ना सहकारी संघ धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, जिला मंत्री बागीश सिंह को सहुआपुर प्रधान श्याम मोहन बाजपेयी ने चारों लोगों को चांदी के मुकुट पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया#

#एवं क्षेत्रीय पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया#

#सम्मान समारोह में आये क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने मंच से पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनकी सरकारों में अपराध की कोई सीमा नहीं थी। लेकिन जब से केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार आई है, तभी से अपराध पर लगाम लगी है। गुंडे माफियाओं के घरों पर लगातार बुल्डोजर चलता रहेगा। विधायक ने कहा कि गांव- गांव में सड़क बनने के साथ ही किसानों को खेत तक आने- जाने के लिए साफ सुधरी सड़कें बनाई जा रही है। सड़कों के निर्माण से किसानों को खेतों से उपज लाने में सुविधा होगी। आगे उन्होंने कहा कि, भाजपा किसानों की सरकार है। आज किसान को सम्मान स्वरूप 6 हजार की सम्मान निधि हर साल मिल रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा सभी गरीबो को मुफ्त में हर महीने राशन मिल रहा है। परिवार के लोग पूरा राशन खा नही पा रहे है।प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी सख्त है कि गुंडे माफिया खुद सरेंडर कर रहे हैं।पहले प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर था अब उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त प्रदेश बन गया है।निवेशकों की पहली पसंद अब उत्तर प्रदेश है और ये सब मोदी योगी की डबल इंजन भाजपा की सरकार के बलबूते हुआ है#

#कार्यक्रम को धीरेंद्र प्रताप सिंह,प्रीतेश दीक्षित,जैनेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया#

#मंच संचालन भाजपा नेता मनोज सिंह ने किया।इस मौके पर भाजपा मंडल जैनेन्द्र प्रताप सिंह,रोहित सिंह, श्याम सिंह, श्रवण दीक्षित, गुड्डू सिंह चौहान,लल्ला सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे#

No comments