Breaking News

#हरदोई:- कछौना- पीएनसी कम्पनी के संरक्षण में खनन माफिया संपर्क मार्गों को कर रहे जमींदोज#

#हरदोई:- कछौना- पीएनसी कम्पनी के संरक्षण में खनन माफिया संपर्क मार्गों को कर रहे जमींदोज#


#हरदोई:- कछौना- पीएनसी कम्पनी के संरक्षण में खनन माफिया संपर्क मार्गों को कर रहे जमींदोज#

#हरदोई: कछौना- लखनऊ पलिया हाईवे मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जिसका निर्माण पीएनसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। पीएनसी द्वारा प्राइवेट ठेकेदारों से मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार पीएनबी के नाम पर जमकर मानकों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कछौना क्षेत्र की दर्जनों सड़कें ओवर लोड मिट्टी से लदे डम्पर गुजरने से ध्वस्त हो गई है। वही मानक से ज्यादा मिट्टी खुदाई के कारण बने गहरे-गहरे गड्ढे भविष्य में अनहोनी घटना का कारण बनेंगे। ग्रामीण आजिज आकर ग्राम प्रधान लोन्हारा के नेतृत्व में रविवार को मौके पर जाकर कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने मांग की मिट्टी की ख़ुदाई मानक के अनुसार कराई जाए, पास के किसानों के खेत प्रभावित न हो। ध्वस्त सड़कों का जीर्णोद्धार के लिए जिम्मेदार अधिकारी लिखित दें#

#बताते चलें सड़क चौड़ीकरण में बड़े पैमाने पर मिट्टी डाली जा रही है, जो ग्राम सभाओं के सार्वजनिक भूमि तालाबों से बिना ग्रामसभा के प्रस्ताव से व मनमाने तरीके से प्रशासन के दबाव में खुदाई हो रही है। यह कंपनी के ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी की खुदाई का कार्य करा रहें हैं। यह लोग पीएनसी की आड़ में प्राइवेट खनन माफियाओं के हाथ औद्योगिक क्षेत्र में बेच रहे हैं। लगातार रात दिन ओवरलोड डंपर मिट्टी से लदे गुजरने से मिर्ची से सड़कें ध्वस्त हो गई है, जो चंद दिनों पहले बनी थी, वह जमींदोज हो गई है, पुलिया भी टूट चुकी है। सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी मूकदर्शक है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र की प्रमुख सड़कें बघुआमऊ संपर्क मार्ग, दलेलनगर संपर्क मार्ग, कटियामऊ संपर्क मार्ग, गौहानी संपर्क मार्ग, गढ़ी कमालपुर संपर्क मार्ग, मल्हपुर संपर्क मार्ग, पूरा संपर्क मार्ग, मतुआ संपर्क मार्ग आदि ध्वस्त हो चुकी हैं। आए दिन हादसों की घटनाओं में इजाफा हो गया हैं, कई बार वाहन पलट चुके हैं। स्कूली वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। जिससे नौनिहालों की शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वही गर्भवती महिलाओं के लिए इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस का आवागमन मुश्किल हो गया है, कई महिलाओं की सड़क खराब होने के कारण जीवन खतरे में पड़ गया है। रविवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण जगजीवन, डी०एन०, गौतम, शिव शंकर, उस्मान, मोहित कुमार, अमर बहादुर, सर्वजीत वर्मा, पंकज कुमार , यूनुस, मनफूल सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन से मांग की#

No comments