Breaking News

#हरदोई:- कछौना- जल जीवन मिशन के तहत दिया गया दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण#


#हरदोई:- कछौना- जल जीवन मिशन के तहत दिया गया दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण#

#हरदोई: कछौना- विकासखंड कछौना की सभागार में जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय एफटीके (फील्ड टेस्ट किट) द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों लेखपाल, सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण 10 से 14 अप्रैल तक कराया गया। इस कार्यक्रम में पानी की शुद्धता की जांच के बारे में मास्टर ट्रेनर पंकज द्विवेदी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कर्ताओं की किट व बैग प्रदान किए गए हैं। इस कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मयंक शुक्ला व रजिस्ट्रेशन कर्ता आदर्श तिवारी, दीपा व दिलीप मौजूद रहे#

No comments