#उरई:- जालौन- समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कुसमा रानी के रोड शो ने सपा के ठेकेदार नहीं जुटा पाये भीड़, खुली जीप पर खड़ी कुसमा रानी नगर के लोगों का हांठ जोड़ करती रही अभिवादन# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कुसमा रानी के रोड शो ने सपा के ठेकेदार नहीं जुटा पाये भीड़, खुली जीप पर खड़ी कुसमा रानी नगर के लोगों का हांठ जोड़ करती रही अभिवादन#
हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कुसमा रानी के रोड शो ने सपा के ठेकेदार नहीं जुटा पाये भीड़, खुली जीप पर खड़ी कुसमा रानी नगर के लोगों का हांठ जोड़ करती रही अभिवादन#
हामिद खान ब्यूरो
#नगर पालिका उरई मे चुनावी ताकत को देखने के लिए अपनी करनी पड़ी मसक्कत कल भाजपा और बासपा ने रोड शो करके अपनी ताकत का जनता को एहसास कराया चाह वही आज समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कुसमा रानी की रोड शो नहीं दीखी भीड़#
#समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कुसमा रानी की रोड शो में नही दिखाई दिया बड़े नेता समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी कुसमा रानी का रोड शो उनके चुनाव कार्यालय स्टेशन रोड से शुरू हुआ रोड शो में प्रत्याशी कुसमा रानी खुली जीप पर हांठ जोड़कर पूरे नगर मे भ्रमण के दौरान जनता से वोट मांग कर अभिवादन करती रही वहीं बैंड बाजो दर्जनों डीजे की ध्वनि के बीच हजारों मे समर्थन मौजूद रहे#
#जोरदार नारेबाजी करते शहर के शहीद नगर चौराहे से माहिल तालाब बजरिया दलगंजन बंबी रोड हाठी मदिंर से टाउन हॉल होते हुए चुनाव कार्यालय स्टेशन रोड उरई पहंचा रोड शो में सबसे आगे प्रत्याशी कुसमा रानी की जीप चल रही थी इसके कुसमा रानी पत्नी भूप सिंह श्रीवास अपने साथियों के साथ हांठ जोड़कर आगे जनता से माता जी को जिताने की अपील कर रहे थे#
#प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर पूर्व अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार मान सिंह पाल पूर्व जिला महाचिव मो0तारिक नन्थू कुशवाहा संजय रेड्डी लाखन सिंह कुशवाहा वीरेंद्र यादव सुदामा दीक्षित जमालुद्दीन जीवन प्रताप बाल्मीक महेंद्र कठेरिया चुन्ना उसैन मैया दीन जमील हाजी अशरफ मंसूरी शिवदास श्रीवास भानु राजपूत प्रताप सिंह यादव मुईनुद्दीन मिर्जा रानी यादव अर्जुन राठौर कैप्टन रमाशंकर श्रीवास विवेक यादव अशोक गुप्ता जयदेव फौजी साबिर मिर्जा मनीराम कक्का महेश सर भीम सिंह शफीकुर्रहमान कमलेश अजय योगा विनोद श्रीवास परशुराम कनौजिया मांडवी निरंजन गुडडन शादाब शबी उद्दीन हबीब गांव थान सिंह अखिलेश शर्मा जय शंकर ज्ञानू निरंजन सीताराम याज्ञिक माजिद मास्टर रेखा परिहार कुसुम दुबे रश्मि पाल राजकुमारी संतोषी प्रजापति अमरीश श्रीवास्तव बबलू फिरोज खान आरिफ तालाब खुर्शीद अंसारी जुबेर खान समाजवादी पार्टी के सभासद प्रत्याशी सहित काभी सख्या मे सपा कार्यकै और नेतागण वह समर्थन जनसंपर्क मे मौजूद रहे#
No comments