#उरई:- जालौन- अज्ञात कारणों के चलते 38बर्षीय युवक फांसी पर लटका, पुलिस जांच में जुटी# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- अज्ञात कारणों के चलते 38बर्षीय युवक फांसी पर लटका, पुलिस जांच में जुटी#
हामिद खान ब्यूरो
#जगम्मनपुर जालौन 5 दिन पहले अपने बहनोई के यहां आया 38 वर्षीय युवक 28 तारीख को वापस अपने गांव साहस जाने की बोल कर अपने बहनोई से आया था लेकिन रामपुरा जगम्मनपुर रोड के बीच महूटा मोड़ के समीपस्थ नीम के पेड़ पर रेशम की रस्सी से गले में फंदा बांध कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी#
#प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया सिंह पुत्र फूल सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी परास थाना घाटमपुर अपने बहनोई के यहां निनावली थाना रामपुरा आया हुआ था 28 तारीख को दोपहर बहनोई को बता कर आया कि मैं अपने गांव परास जा रहा हूं लेकिन अज्ञात कारणों के चलते रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर स्थित महूटा के नजदीक नीम के पेड़ पर रेशम की रस्सी का मज़बूत फंदा बनाकर फांसी लगा ली ग्रामीणों द्वारा थाना रामपुरा को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश हमराहियों के साथ मोके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई रेफर कर दिया 4 दिन से लटके पेड़ पर शव में बदबू आने लगी थी#
No comments