Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- दिल्ली से प्राइवेट बस पर सवार होकर गोपामऊ आ रहे मजदूर की रास्ते में मौत, दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक#


#हरदोई:- टड़ियावां- दिल्ली से प्राइवेट बस पर सवार होकर गोपामऊ आ रहे मजदूर की रास्ते में मौत, दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक#

#हरदोई:- टड़ियावां- डबल डेकर प्राइवेट बस यू पी 13 डी टी 9811 में दिल्ली से सवार होकर टनडौर थाना पिहानी आ रहे पैसेंजर की रास्ते में बस में हुई मौत,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा#

#बता दें कि थाना पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर निवासी मनोज सिंह 35 पुत्र दृगपाल सिंह दिनांक 5 जून सोमवार की शाम दिल्ली से डबल डेकर प्राइवेट बस में सवार होकर अपने घर वापस गांव टनडौर आ रहे था। बताया जा रहा है कि रात में 12 बजे के करीब दृग पाल सिंह की तबियत बिगड़ी थी, उसके बाद वह सो गया और 6 जून मंगलवार की सुबह 09 बजे करीब उक्त बस पिहानी व गोपामाऊ के बीच थी, इसी बीच बस में सवार अन्य पैसेंजर ने दृग पाल सिंह को जगाने का प्रयास किया न उठाने सभी पैसेंजर में शोर गुल होने लगा, हालांकि बस सवार लोगों का कहना है कि पिहानी के आस पास ही मौत हुई है। जिसके बाद बस चालक काशिम ने चौकी प्रभारी गोपामऊ को घटना की जानकारी दी, और चौकी प्रभारी ने टड़ियावां इंस्पेक्टर समेत मृतक के परिजन को सूचित किया जिसके बाद पुलिस व परिजनों द्वारा दृग पाल को सीएचसी टड़ियावां लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी जांच कर मृतक घोषित कर दिया और बताया कि द्रगपाल की लगभग 04 घंटे पहले मौत हो चुकी है#

#पुलिस द्वारा बस को थाने में खड़ी करवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया#

#थाना प्रभारी टड़ियावां ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा गया है,पीएम रिपोर्ट आने के आधार एवं तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी#

#गोपामऊ के सरताज उर्फ गुड्डू मैनेजर की सह पर चलती है, दर्जनों डबल डेकर प्राइवेट बसे, बता दे थाना क्षेत्र के अहिरोरी,हरिहरपुर आदि सहित जनपद सीतापुर के आंट थाना मिश्रिख से चलकर कुतुमनगर,हरिहरपुर, टड़ियावां,गोपामऊ से दिल्ली के लिए बिना फिटनेस व बीमा आदि के साथ बस में फास्ट किट अग्निसमन यंत्र भी नहीं लगा है। फिर यह बसे दिल्ली के लिए फर्राटा भर रही है#

No comments