#लखनऊ:- विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता स्मृति शेष उपेंद्र सिंह मानू की 19वी पुण्यतिथि के आयोजन पर छात्रसंघ भवन स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी स्मृतियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई#
#लखनऊ:- विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता स्मृति शेष उपेंद्र सिंह मानू की 19वी पुण्यतिथि के आयोजन पर छात्रसंघ भवन स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी स्मृतियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई#
#लखनऊ: श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह आशू व पूर्व महामंत्री अनिल सिंह बीरू द्वारा किया गया पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू ने कहा कि एक छात्रनेता के रूप में मानू ने छात्र हितों के लिए जो सपना देखा था हम सभी मिलकर उसे पूरा करेंगे।अभिषेक सिंह आशू जी ने कहा कि मानू नें हमेशा छात्र हितों की लड़ाई में आगे रहे और छात्रों के लिए हमेशा खड़े रहते थे।पूर्व अध्यक्ष बजरंगी सिंह बज्जू ने अपने संबोधन में कहा कि मानू का नाम छात्र राजनीति में एक आदर्श नेता के रूप में हमेशा अमर रहेगा,उन्होंने छात्रों के लिए जो संघर्ष किया उसे भुलाया नहीं जा सकता। छात्रसंघ समन्वयक प्रो राकेश द्विवेदी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से छात्रनेता अनिल यादव "मास्टर", एडवोकेट विनय सिंह विनय सिंह, पूर्व छात्रनेता कमलेंद्र सिंह, एडवोकेट अवनीश यादव, अतुल सिंह, प्रखर गुप्ता, पूर्व छात्रनेता कुमार उदयन, डा राघवेंद्र सिंह, युवराज सिंह, मोहम्मद जमील, जीतेंद्र, आशीष अग्निहोत्री, शुभम कश्यप आदि छात्र व कर्मचारी उपस्थित रहे#
No comments