#हरदोई:- लाठीचार्ज के विरोध में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में फूंका राजस्थान सरकार का पुतला#
#हरदोई:- लाठीचार्ज के विरोध में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में फूंका राजस्थान सरकार का पुतला#
#हरदोई:- लाठीचार्ज के विरोध में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में फूंका राजस्थान सरकार का पुतला#
#हरदोई:- लाठीचार्ज के विरोध में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में फूंका राजस्थान सरकार का पुतला#
#हरदोई: जोधपुर में नाबालिक लड़की से हुए गैंगरेप का मामला गरमा गया है. बता दें कि राजसमंद के कांकरोली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया और नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने वाले दोषियों को कठोर सजा दिलवाने की मांग की गई. जिसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने अभाविप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने का आदेश दे दिया जिससे विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता गभीर रूप से घायल हो गए#
#जिसके विरोध में अभाविप ने आज हरदोई की प्रत्येक नगर इकाई पर गहलोत सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
अभाविप हरदोई के नगर मंत्री अभिकेश चौहान ने बताया की राजस्थान सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है जो निर्मम तरीके से छात्रों पर लाठी चार्ज का आदेश देकर अपनी ओछी मानसिकता प्रदर्शित करती है। आज अभाविप हरदोई की प्रत्येक नगर इकाई में गहलोत सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है#
#हरदोई देहात नगर मंत्री मोहित कुमार ने बताया की जो सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही है देश उसे कभी माफ नहीं करेगा। और विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता सदैव गलत का विरोध करता आया है और आगे भी करता रहेगा#
#अभाविप हरदोई के पूर्व नगर मंत्री कार्तिकेय शुक्ला ने बताया की लाठीचार्ज और पथराव के दौरान एबीवीपी के 6 कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। वहीं तीन राहगीरों के साथ दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। पुलिस ने एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुशियार सिंह मीणा समेत कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
इस अवसर पर नगर सह मंत्री शौर्य वर्धन, अनुराग श्रीवास्तव, सुमित सोमवंशी, प्रियांशु सिंह , आदित्य परमार, प्रदुम्न सिंह प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमन चौहान, विभाग संयोजक ओमवीर सिंह, जिला संयोजक प्रखर सिंह, हर्षित मिश्रा , सतेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे#
No comments