Breaking News

#हरदोई:- अभाविप का संगठनात्मक जिला संडीला का जिला अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न#


#हरदोई:- अभाविप का संगठनात्मक जिला संडीला का जिला अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न#

#हरदोई:- अभाविप का संगठनात्मक जिला संडीला का जिला अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न#

#हरदोई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का ही नहीं दुनियां का सबसे बडा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से प्रत्येक वर्ष सभी जिलों में जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन करता है और अपने कार्यकर्ताओं को अभ्यास वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षण देता है#

#प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार अभविप ने हरदोई का अपना दो दिवसीय अभ्यास वर्ग 22,23 जुलाई को पाली में आयोजित किया तो वहीं संडीला का अभ्यास वर्ग 24,25 जुलाई को बिलग्राम में आयोजित किया#

#दोनो अभ्यास वर्ग पांच पांच सत्रों में संपन्न हुआ।वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धती, कार्यकर्ता विकास एवं व्यवहार, परिसर कार्य एवं अभाविप के 75 वर्ष विषय पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ#

#हरदोई अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री विकास जी ने किया उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी अनूठी कार्य प्रगति के कारण ही अपनी 75 वर्ष की यात्रा पूरी कर रही है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने अनुशासन के कारण हर जगह प्रसिद्ध है बड़े से बड़े आंदोलन में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक एवं अनुशासनात्मक व्यवहार से समाज में अपना अलग स्थान बनाया है#

#संगठन के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रांत प्रवासी के रूप में अभाविप अवध प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य रूपेश अवस्थी जी ने बताया की जिला अभ्यास वर्ग के आयोजन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के साथ उनमें संगठन के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न करना होता है#

#बिलग्राम में आयोजित अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने कहा की छात्र एक कच्ची मिट्टी के बर्तन की तरह होता है जिसे कोई भी आकर दिया जा सकता है और विद्यार्थी परिषद छात्रों को प्रशिक्षित कर उनके मन में राष्ट्र के प्रति वफादारी व राष्ट्र सेवा की अलख जगा रहा है#

No comments