Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- ग्राम पंचायत सदस्यों ने रोजगार सेवक को हटाए जाने की उठाई मांग#


#हरदोई:- शाहाबाद- ग्राम पंचायत सदस्यों ने रोजगार सेवक को हटाए जाने की उठाई मांग#

#हरदोई: शाहाबाद- ग्राम पंचायत जटपुरा के नगर पालिका में सम्मिलित होने के बाद यहां तैनात ग्राम रोजगार सेवक का पद रिक्त हो गया है।यह ग्राम पंचायत घुरहा में भी कार्य करते थे।जटपुरा में कार्यरत रोजगार सेवक को ब्लाक की ग्राम पंचायत गुजिदेयी में नियुक्त कर दिया गया है।यह घुरहा में अनैतिक रूप से रोजगार सेवक का काम कर रहे है। ग्राम पंचायत घुरहा के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने बीडीओ मनवीर सिंह को ज्ञापन देकर घुरहा ग्राम पंचायत से ग्राम रोजगर सेवक को हटाकर नए पंचायत मित्र की नियुक्ति की मांग की है।ग्राम पंचायत जटपुरा का रोजगार सेवक सदस्यगणों की बिना मर्जी के फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान से मिलकर कार्य करवा रहा है। उक्त ग्राम पंचायत सेवक का समायोजन किसी अन्य ग्राम पंचायत में कर घुरहा में नये पंचायत मित्र की नियुक्ति की जाए। घुरहा ग्राम पंचायत के सदस्यों सौरभ सिंह,ललिता,अनूपकुमार,फुल्लू,सुशील कुमार सहित 7 लोगों ने रोजगार सेवक को किसी भी हालात मे रखना नही चाहते है।जो ग्राम पंचायत घुरहा का काम देख रहे हैं उन्हें तत्काल हटाने की मांग करते हुये किसी अन्य को घुरहा ग्राम पंचायत मे नियक्ति कर दिया जाये#

No comments