Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- रामलली पटेल शैक्षिक विकास संस्थान मे आयोजित हुई लेखन प्रतियोगिता#


#हरदोई:- मल्लावां- रामलली पटेल शैक्षिक विकास संस्थान मे आयोजित हुई लेखन प्रतियोगिता#

#हरदोई:- मल्लावां- रामलली पटेल शैक्षिक विकास संस्थान द्वारा बरौहा इंटर कालेज में सोमवार को पौधरोपण किया गया।आयोजित लेखन प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को पुरुस्कार दिये गये#

#सरकार पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधरोपण करके वन को बढ़ावा दे रही है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबन्धक उदय विक्रम सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को साफ हवा देनी है तो पेड़ो को संरक्षित करना चाहिए। पौधरोपण करने के साथ ही उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। विद्यालय में बच्चो को लेखन प्रतियोगिता कराई गई जिसमे विजेता छात्र, छात्राओ को मेडल देकर पुरुष्कृत किया गया।इस मौके पर अमरेंद्र कुमार हिमांशु भदौरिया , ज्योति द्विवेदी, शशि मोहन, योगेंद्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे#

No comments