Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- विधायक ने रविंद्र पांडेय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि#


 #हरदोई:- हरपालपुर- विधायक ने रविंद्र पांडेय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि#

#हरदोई: हरपालपुर- क्षेत्र के प्रमुख भट्टा व्यवसाय रविन्द्र पांडेय की नवीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। निराश्रितों को वस्त्र भेंटकर भोजन कराया गया#

#मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा स्वर्गीय रविंद्र पांडेय ने व्यवसायिक व सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर अमित पांडेय,सुमित पांडेय क्षेत्र के विकास तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी ले रहे हैं। विधायक श्री रानू ने कहा हरपालपुर कस्बे के लोगों का नगर पंचायत का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। तथा फतेहगढ़ से नैमिषारण्य तक रेल सेवा भी शुरू होगी। जिससे कि क्षेत्र के लोगों को रेल यातायात से भी जोड़ा जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राजेश पाठक,रामप्रताप पांडेय,अवध नरेश तिवारी, ब्लाक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप, राकेश मिश्रा,प्रणव द्विवेदी आदि मौजूद रहे#

No comments