#हरदोई:- पाली- थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव बैंक ऑफ इंडिया स्थित अक्षमाला शालिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुईं चोरी#
#हरदोई:- पाली- थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव बैंक ऑफ इंडिया स्थित अक्षमाला शालिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुईं चोरी#
#हरदोई: पाली- थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव बैंक ऑफ इंडिया स्थित अक्षमाला शालिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि क्षेत्र के गन्ना किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराती है शनिवार की शाम को खाद स्टोर इंचार्ज स्टोर बंद करके अपने घर चले गए थे तभी अज्ञात चोरों ने नकब काटकर गोदाम में रखा रुपए पार कर दिया पुलिस को सूचना मिली वहीं पुलिस ने घटना पर अपना संदेश व्यक्त करते हुए बारीकी से जांच शुरू कर दी खाद स्टोर इंचार्ज राधेश्याम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह शनिवार शाम को स्टोर बंद करके अपने जिले लखीमपुर घर चला गया था सोमवार को इंचार्ज अपने साथी कर्मचारी के साथ खाद गोदाम पर पहुंचा तो उसने स्टोर खोला तो देखा कि उसका सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था तब उसकी नजर अलमारी पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए उसमे काफी रुपए रखे थे अलमारी टूटी पड़ी थी और और रुपए उसमें से गायब हो गए जबकि अलमारी की चाबी स्टोर इंचार्ज के पास ही थी वही शाहाबाद सी ओ हेमंत कुमार उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की साथ ही उन्होंने कहा इस चोरी की घटना मे झोल दिखाई देता है इसके बावजूद अतिशीघ्र सारे मामले का खुलासा पुलिस जल्द करेगी#
No comments