महापौर ने शौर्य चक्र सम्मानित शहीद मेजर कमल कालिया की मूर्ति का अनावरण कर दी श्रधांजलि
👉 महापौर ने शौर्य चक्र सम्मानित शहीद मेजर कमल कालिया की मूर्ति का अनावरण कर दी श्रधांजलि
👉 इन सुंदर पंक्तियों " बलिदान तुम्हारा ये देश कभी न भूल पायेगा। याद करेगा तुमको और वंदे मातरम् गायेगा ।। देश में तुम एक नई ऊर्जा का बीज बो गए। फिर से वीर भारत माँ के शहीद हो गए।।" द्वारा महापौर ने की कार्यक्रम की शुरुआत
👉 वीरगति को प्राप्त हुए सभी शहीदों की सूची तैयार कर स्थापित की जाएंगी उनकी मूर्तियां
हरदोई। खोज जारी है [ जिला संवाददाता पीयूष मिश्रा रौनक ] लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों को नमन किया । उन्होंने मेजर सौरभ कालिया की मूर्ति का अनावरण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आज अगर हम अपने अपने घरों में शांति और सुकून भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो वो सिर्फ सेना के जवानों द्वारा देश की सुरक्षा के लिए दिन रात दी जा रही सेवा का ही फल है। अगर हमारी आंखे आज खुली हैं तो उसका पूरा श्रेय सेना के उन जवानों को जाता है जिनकी आंखे आज देशवासियो और देश की सुरक्षा करते हुए सरहद पर बन्द हो गयी थी।मा. महापौर जी ने कहा कि मैं खुद एक सैनिक परिवार से ताल्लुख रखती हूं और इस बात से भलीभांति अवगत हूँ कि एक सैनिक द्वारा देश के लिए दिये गए योगदान की तुलना किसी भी अन्य चीज़ से नहीं कि जासकती उनका योगदान अतुलनीय है।
महापौर ने कहा कि हमारे देशवासी सदैव वीरजवानो को याद रखें व उनकी वीरगाथाओं से अवगत होते रहे इसके लिए नगर आयुक्त जी के द्वारा शहीदों की एक सूची तैयार की जा रही है जिनकी मूर्ति को स्थापित करने की योजना तैयार की जाएगी।साथ ही शहीदों के परिवार एवं भूतपपुर्व सैनिकों की सेवा के लिए नगर निगम सदैव एक कदम आगे बढ़कर खड़ा रहेगा।नगर निगम से संबंधित उनके समस्त कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ऐसी सुविधा भी लागू की जाएगी।मा. महापौर जी ने कहा कि मा. प्रधनमंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सेना के जवानों व उनके परिवारों के हितार्थ एवं सभी कार्यदायी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने हेतु मैं स्वयं प्रयासरत रहूंगी।उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर सेना से जुड़े लोगों को मेरी कोई आवश्यकता महसूस हो तो वे मुझसे निःशनकोच संपर्क कर सकते हैं, मैं स्वयं उनकी सभी समस्याओं को हल कराने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।
No comments