#हरदोई:- सान्डी मिस्त्री को पक्षी विहार के कर्मचारी ने पीटा थाने पर की गई शिकायत#
#हरदोई:- सान्डी मिस्त्री को पक्षी विहार के कर्मचारी ने पीटा थाने पर की गई शिकायत#
#हरदोई: सान्डी पक्षी विहार मे एक साल पहले के मजदूरी के बकाया पैसे लैने गए मजदूर को पक्षी विहार के एक कर्मचारी ने लाठी-डंडों से पीटा। लाहोरी पुरवा गांव निवासी बृजेश पुत्र रत्ता ने एक साल पहले मजदूरी करने गया था जिसका कुल पैसा 15 हजार था जिसमे 2 हजार दे दिये थे कई वार वाकी के पैसे लेने जाता था।तो टरकाते रहते थे।मंगलवार को पीड़ित अपना पैसा लेने गया था तो उसे लाठी-डंडों से आलोक नाम के कर्मचारी ने बुरी तरह पीटा।पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई।थाना प्रभारी हकीम जी ने बताया मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी#
No comments