Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- जल की शुद्धता परखने के लिए मिली किट#

 

#हरदोई:- माधोगंज- जल की शुद्धता परखने के लिए मिली किट#

#हरदोई: माधोगंज- क्षेत्र पंचायत सभागार में गुरुवार को जल जीवन योजना के तहत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संयक्त खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के विषय में मौजूद लोगों को जानकारी दी। उन्होंने जनपद स्तरीय टीम के सदस्यों से गत वर्षों में जमीनी स्तर पर हुए कार्यों के बारे में जानकारी पूछी तो बैठक में मौजूद महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षण के बाद पानी की जांच के लिए किटें दी गईं थीं। जांच के बाद 20 रूपए प्रति हैण्डपम्प मेहनताना मिलना था। जो कई महिलाओं को नही मिल पाया है। टीम के जिला समन्वयक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अभिजीत जायसवाल, अभ्युदय सिंह ने बताया कि टोटल 440 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके बाद उन्हें जांच किटें मुहैया कराई गईं। प्रत्येक राजस्व गांव से चयनित पांच महिलाओं में एक किट दी गई थी। जिसके बाद 99 महिलाओं का 400 रूपए प्रति के हिसाब से भुगतान हो चुका है। लगभग 35 को 20 रूपए प्रति हैण्डपम्प के हिसाब से खातों में धनराशि दी जानी है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व बीडीओ ने 31 महिलाओं को किटें प्रदान करते हुए कहा कि महिलाओं का भुगतान टीम जल्द से जल्द कराए। इस मौके पर गांव की प्रशिक्षित महिलाएं व अन्य लोग मौजूद रहे#

No comments