#हरदोई:- हरपालपुर- जमीनी विवाद में दो पक्षों में पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#
#हरदोई:- हरपालपुर- जमीनी विवाद में दो पक्षों में पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#
#हरदोई: हरपालपुर- थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में पुलिस के सामने पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में कुछ महिलाएं पथराव करती हुई दिख रही है। एक पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।हालांकि आपका अपना पेपर स्वतंत्र भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता#
#जनकारी के अनुसार अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में ब्रजेश व दिनेश के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। जिसमे ब्रजेश पुत्र देशराज अपने घर में एक दीवार बना रहे थे। जिसको दूसरे पक्ष के दिनेश आदि मना कर रहे थे। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य बंद कराते हुए दोनो पक्षो को समझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के सामने ही दोनो पक्षो में कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते ईंटा पत्थर चलने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को इधर उधर हटाकर मामले को शांत कराया। जिसमें ईंट लगने से दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल होने की जानकारी है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है#
No comments