#हरदोई:- सवायजपुर- धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन त्यौहार#
#हरदोई:- सवायजपुर- धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन त्यौहार#
#हरदोई: सवायजपुर- में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया।बहनों ने भाइयों की कलाई में बांधी राखी भाइयों ने बहनों की रक्षा की ली शपथ।महंगाई के बावजूद मिठाई की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ लगी हुई है। सामान्य दिनों की अपेक्षा आज सड़कों पर यातायात काफी बढ़ गया है।त्योहार पूरे उत्साह के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मनाया जा रहा है। बदले समय में तमाम लोग चॉकलेट व ड्राई फ्रूट भी उपहार में दे रहे हैं । त्योहार के चलते आने जाने वालों की संख्या भी काफी बढी हुई है।पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल टंकियों पर लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।त्योहार के उत्साह में कोई कमी नहीं है।लोग बढ़-चढ़कर त्यौहार मना रहे हैं। बच्चे राखी बांधने व बंधवाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है जिससे त्यौहार शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।इस वर्ष रक्षाबंधन में भद्रा नक्षत्र की वजह से 2 दिन मनाया गया रक्षाबंधन बुधवार साम 9:00 बजे के बाद भी बांधी गई राखी इस वजह से रात में भी मिठाई की दुकान पर और राखियों की दुकान पर पेट्रोल पंप रोड आदि पर भीड़ देखने को मिली#
#इतनी महंगाई के दौर में भी खरीदारों की दुकानों पर भारी भीड़ दिखी#
No comments