Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- तमंचा और कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार#


#हरदोई:- भरखनी- तमंचा और कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार#

#हरदोई: भरखनी- पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे, विशेष अभियान के तहत पचदेवरा इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल के कुशल नेतृत्व में, पचदेवरा पुलिस की टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर सहुरापुर की मोड़ से रजनीश वर्मा पुत्र नंदलाल वर्मा निवासी ग्राम पश्चिमी अंटा मजरा लखनौर को एक तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।वही रमापुर की पुलिया से ओमवीर सिंह पुत्र नौरंग यादव निवासी ग्राम दरियाबाद मजरा जलपापुर थाना पचदेवरा को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी विद्यापल ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें सक्षम न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहन सिंह, कांस्टेबल महेश परमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल जगतपाल मौजूद रहे#

No comments