#हरदोई:- हरियावां- अध्यापक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने दी थाने मे तहरीर#
#हरदोई:- हरियावां- अध्यापक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने दी थाने मे तहरीर#
#हरदोई: हरियावां- कस्बे के नेहरू इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। बच्चे के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हरियावां निवासी दुर्गेश त्रिवेदी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका भतीजा कक्षा आठ का छात्र है। वह कस्बे के नेहरू इंटर कॉलेज में पढ़ता है। शुक्रवार को उनका भतीजा जब घर पहुंचा तो उसे उठने बैठने में काफी पीड़ा हो रही थी। पूछने पर उसने बताया कि सहायक अध्यापक गुरुदास ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है जिससे उसके कान और हाथ पैर मे चोटे आई है। वही परिजनों ने बताया कि दो बच्चे आपस मे लड़ रहे थे जिन्हे प्रधानाचार्य ने बुलाकर समझा दिया लेकिन सहायक अध्यापक ने दूसरे बच्चे का पक्ष रखते हुए विश्वमोहन त्रिवेदी को बेरहमी से पीट दिया।जिससे बच्चे को बुखार आ गया। परिजनों ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे दिखाया जहां डा० राजीव रंजन ने बताया कि बच्चे के कान मे चोट आयी है जाँच के लिए मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है। वही बच्चे की पिटाई से अन्य बच्चो मे भी दहशत का माहौल है। पीड़ित चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है#
No comments