Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- बाढ़ के बढ़ते जल स्तर को देख ग्रामीणों मे भयव्याप्त#


#हरदोई:- मल्लावां- बाढ़ के बढ़ते जल स्तर को देख ग्रामीणों मे भयव्याप्त#

#हरदोई: मल्लावां- गंगा का जलस्तर बढ़ने से करीब आधा दर्जन से अधिक गांव बाल की चपेट में आ गए हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक राहत एवं बचाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।क्षेत्र के हरीगंज प्रथम , हरीगंज द्वितीय, हरीगंज तृतीय , लोकईयापुरवा , हीरापुरवा , लोनार , गुलाबपुरवा बाढ़ की चपेट में आ गए हैं गुलाब पुरवा से लकड़हा तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने अभी तक कोई राहत एवं बचाव को लेकर इंतजाम नहीं किए हैं । बाढ़ ग्रस्त गांव के लोगों ने जानवर , अनाज व घर का सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है । वहीं गुलाब पुरवा के बाढ़ ग्रसित लोगों ने अपने जानवर ,भूसा , अनाज व सामान राघौपुर- कन्नौज मार्ग पर सड़क के किनारे तिरपाल व पानी डालकर गुजर बसर कर रहे हैं ।बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन ने अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए हैं और अधिकारी आकर वापस लौट जाते हैं । बाढ़ ग्रस्त इलाकों का क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू  ने भी गुरूवार को भी निरीक्षण किया है । निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा की तत्काल बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर लोगों को भोजन व राहत एवं बचाव की सुविधा मुहैया कराएं#

No comments