#हरदोई:- बेनीगंज- लाखों की लागत से लगाई गई तीसरी आंख बेकार#
#हरदोई:- बेनीगंज- लाखों की लागत से लगाई गई तीसरी आंख बेकार#
#हरदोई: बेनीगंज- नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर नगर में तीसरी आंख के रूप में लगाए गए हाई रिजोल्यूशन कैमरे तकनीकी खामियों के चलते बीते लंबे समय से बेकार पड़े हैं। नगर के कई हजार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर के प्रमुख स्थान कोतवाली बड़ी मस्जिद बस स्टॉप स्टेशन रोड छोटा चौराहा गांधी चौराहा व सिकंदरपुर रोड सहित कस्बे के आठ स्थानों पर हाई रिजोल्यूशन सीसी कैमरे लगाए गए थे जो अल्प समय में ही तकनीकी खामियों के चलते बंद हो गए। इसी बीच नगर में कई चोरी छिनैती कर भागने जैसी आपराधिक घटनाएं घटी तो प्रशासनिक दबाव के चलते इन कैमरों को संबंधित कंपनी द्वारा उन्हें ठीक करा कर संचालित किया गया था जो फिर से खराब हो चुके हैं। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से नगर में इन कैमरों से अपराधिक घटनाओं को रोकने में बेहतर सहायता मिलती रही है। पिछले वर्ष इन्हीं कैमरों की फुटेज से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब भी हुई थी और अपराध पर रोक लगी थी। बता दें कि नगर में कुछ दुकानदारों ने खुद के सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों पर कम क्षमता के छोटे कैमरे लगा तो रखे हैं लेकिन उनकी मेगापिक्सल क्षमता बहुत ही कम होने के कारण सार्वजनिक हित के लिए बेहतर कारगर सिद्ध नहीं हो पा रहे हैं। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता ने तीसरी आंख के रूप में खराब पड़े कैमरों को फिर से जल्द संचालित कराने की बात कही है#
No comments