Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- मानक को ताक पर रख पीला ईंट से कराया जा रहा प्राथमिक विद्यालय का निर्माण#


#हरदोई:- बेनीगंज- मानक को ताक पर रख पीला ईंट से कराया जा रहा प्राथमिक विद्यालय का निर्माण#

#हरदोई: बेनीगंज- जनपद के बेनीगंज कस्बे में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें सरेआम पीले घटिया किस्म के ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही बाल अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बता दें कि(कंपोजिट)पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीगंज में पूर्व से बनी प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग को ध्वस्तीकरण के तहत् नीलाम कर गिरा दिया गया था जिससे नन्हें मुन्ने बच्चों को बैठने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में पीडब्ल्यूडी को नई बिल्डिंग बनाने का जिम्मा सौंपा गया है जिसका निर्माण कार्य हाल ही में प्रारम्भ किया गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही ठेकेदारों द्वारा मनमानी शुरू कर दी गई है। नौनिहालों के भविष्य को सवारने हेतु बनाई जा रही प्राइमरी विद्यालय की बिल्डिंग में खुलेआम पीला ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। निर्माणाधीन बिल्डिंग की नींव से ऊपर के हिस्से को बनाने का कार्य प्रगति पर है जिसमें लगाई जा रही पीला ईंटों को मिट्टी से गंदा कर ढका जा रहा है पास में लगी ईंटों के ऊपर बिल्डिंग बना रहे कारीगरों द्वारा बराबर पानी डाला जा रहा है जिससे देखने वालों को पता न चले कि यह कौन सी ईंटे है। पूछे जाने पर संबंधित ठेकेदार ने बताया कि भट्ठा मालिक की ओर से पीला ईंट गलती से भेज दी गई है पर सवाल उठता है कि गर गलती से पीला ईंट भेजी गई थी तो उन्हें बिल्डिंग बनाने में उपयोग क्यों किया गया? हालांकि सवाल पर चुप्पी साधे ठेकेदार ने आगे कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा। हद तो तब हो गई जब निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहे मजदूर ने अपना नाम अंकज पुत्र राम लखन उम्र 17 वर्ष निवासी बिरई खेड़ा बताया उसने कहा मुझे रोज 300 रूपए काम करने के बदले मिलता है। जिससे स्पष्ट होता है कि ठेकेदार द्वारा नाबालिक बच्चों से काम लेकर बाल अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामले संबंधी पूछे जाने पर पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता शरद कुमार मिश्रा ने बताया अगर बिल्डिंग निर्माण में पीला ईटों का उपयोग किया जा रहा है तो यह गलत है इसे तत्काल रोका जाएगा#

No comments