Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- समोसे की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक#


#हरदोई:- भरखनी- समोसे की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक#

#हरदोई: भरखनी- क्षेत्र के मैकपुर निवासी अवधेश पुत्र पुत्तूलाल की दुकान में शनिवार को आग लग गई। जिससे उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया#

#जानकारी के अनुसार, मैकपुर निवासी अवधेश द्विवेदी ने बताया, कि वह मैकपुर चौराहे पर खोखा रखकर समोसे मिर्चा पकौड़ी आदि की दुकान चलाते हैं। अवधेश एक पैर से विकलांग हैं। और बैसाखी का सहारा लेकर चलते हैं। इसी कारण समोसे बेचकर अपना भरण पोषण करतें हैं। अवधेश की शादी नहीं हुई हैं, और आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है। एकमात्र समोसे की दुकान से ही उनकी आजीविका चलती हैं। आज दोपहर को वह खाना खाने घर पर गए थे। और अपने भाई के लड़के को दुकान पर बैठा कर गए थे। समोसा बनाते समय एक चिंगारी उठी, और खोखे के ऊपर छप्पर में लग गई। उसकी चिंगारी की चपेट में आकर खोखे समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। भाभर के प्रधान प्रतिनिधि कृपा शंकर पांडे, प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे।और त्वरित कार्रवाई करते हुए लेखपाल को इस घटना के संदर्भ में अवगत करवाया। और सहायता राशि उपलब्ध करवाई। कृपा शंकर पांडे जनता की सेवा के लिए जाने जाते है। वह हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उनके इस मानवीय व्यवहार के कारण क्षेत्र की जनता उनकी प्रशंसा करते हुए नहीं थकती हैं#

No comments