Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर- चौकी इंचार्ज द्वारा स्टाफ के साथ रूपापुर चौकी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस#


#हरदोई:- सवायजपुर- चौकी इंचार्ज द्वारा स्टाफ के साथ रूपापुर चौकी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस#

#हरदोई: सवायजपुर- कोतवाली से लिंक रूपापुर चौकी में बड़े धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त 77वां स्वतंत्रता दिवस चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला ने ध्वजारोहण कर अपने स्टाफ दीवान गंगा सिंह एवं कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह चौहान ,, अमित मौर्य वा अन्य कांस्टेबलों द्वारा झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान कर शाहिद भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद के कार्यकलापों सराहा और उन्हें सलामी देते हुए पुष्प अर्पित किए पुष्प अर्पित कर बड़े ही जोर शोर से नारे लगाकर उन्हें संबोधित किया और उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को लड्डू वा अन्य मिठाइयां खिलाते हुए भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी चौकी इंचार्ज के साथ उपस्थित चौकी स्टाफ,, बीजेपी मंडल अध्यक्ष आदेश सिंह ,,इंडिया रिपब्लिक संवाददाता सत्यदेव शुक्ला ,,स्वतंत्र भारत संवाददाता आचार्य आदित्य मिश्रा,, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे#

No comments