#हरदोई:- मल्लावां- बाढं प्रभावित क्षेत्रों का एस. डी. एम. ने किया सघन निरीक्षण, स्वतंत्र भारत समाचार मल्लावां, ग्राम सभा शाहपुर पवार#
#हरदोई:- मल्लावां- बाढं प्रभावित क्षेत्रों का एस. डी. एम. ने किया सघन निरीक्षण, स्वतंत्र भारत समाचार मल्लावां, ग्राम सभा शाहपुर पवार#
#बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बिलग्राम एसडीएम लेखपाल हरिशंकर वर्मा ने किया निरीक्षण#
#ग्राम हीरापुरवा, हरीगंज, लोकैया पुरवा, ग्रामों में एसडीम, तहसीलदार,लेखपाल ने क्षेत्र का दौरा किया और ग्राम जनों की वर्तमान समस्याओं के बारे में जानकारी ली, प्रशासन द्वारा जरूरी दिए गए निर्देश के बारे में बताया और एसडीएम ने यह बताया कि 21/08/2023 तक तक पानी बढ़ने की संभावनाएं हैं#
#हीरापुरवा के मुख्य मार्ग पर पानी चलने से रास्ता बाधित हो गया। जिस कारण सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव की मांग की है#
#गांव में इस समय लगभग 1500 की आबादी है जिससे कम से कम दो नाव गांव में प्रशासन मुहैया कराए। एसडीएम और सीओ ने कटरी क्षेत्र के शाहपुर पवार ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले सभी बाढ़ से प्रभावित गांवों का लिया जायजा#
#कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं एक बार फिर से बढ़ चुकी है ,खेत भी पानी से हुए जलमग्न#
#आपको बता दें कि गंगा और रामगंगा में बैराजों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे किसान की फसल नष्ट हो गई। बाढ़ से प्रभावित किसानों की समस्या को देखते हुए एसडीएम एवं सीओ ने कटरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपर पवार के अंतर्गत आने वाले गांव में जाकर जायजा लिया एसडीएम और सीओ ने कहा कि प्रशासन के द्वारा जो भी राहत सामग्री होगी वह जनसमूह को उपलब्ध कराई जाएगी और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी ग्रामवासी धैर्य बनाए रखें#
#जो भी उपर्युक्त सामग्री व सहायता प्रशासन के पास उपलब्ध है वह आपको पूर्णतया समय पर उपलब्ध कराई जाएगी#
#इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अखिलेश कुमार एवं ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता#
#व मंडल उपाध्यक्ष आदित्य#
#एवं युवा कार्यकर्ता अजय व संजय एवं पत्रकार संदीप व आदर्श राज एवं इस मौके पर गांव के अन्य ग्रामवासी भी वहां उपस्थित रहे#
No comments