#हरदोई:- कछौना- नहर में मिला लापता युवक का शव दों दिन पूर्व खेत पर जाने के बाद हुआ था लापता#
#हरदोई:- कछौना- नहर में मिला लापता युवक का शव दों दिन पूर्व खेत पर जाने के बाद हुआ था लापता#
#हरदोई: कछौना- कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता एक युवक का शव नहर किनारे झाड़ियों में फंसा देखा गया। जिसके बाद वहां आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#
#ग्राम पंचायत खाजोहना के गाँव मढोरा निवासी युवक महेश कुमार बीते मंगलवार की शाम से लापता था। परिजनों द्वारा खोजबीन जारी थी। गुरुवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ताजपुर गांव के सामने से गुजरी शारदा नहर की झाड़ियों में लापता युवक का शव फंसा देखा गया। मृतक की पत्नी मीना के अनुसार मंगलवार को उसका पति खेत पर काम करने गया था। देर शाम तक वापस न आने पर रिश्तेदारी व मित्रों के यहाँ खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं भी पता न चल सका। जिसके बाद गुरुवार सुबह नहर के किनारे बबूल की झाड़ी में शव फंसा मिला#
#वहीं युवक की मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मीना का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक सात माह का पुत्र व चार साल की एक पुत्री को छोड़ गया है। जिन पर से अब पिता का साया उठ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों द्वारा किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी#
No comments