#हरदोई:- हरपालपुर- 20 घंटे बाद नदी में डूबे किशोर का शव बरामद#
#हरदोई:- हरपालपुर- 20 घंटे बाद नदी में डूबे किशोर का शव बरामद#
#हरदोई:- हरपालपुर- कोतवाली क्षेत्र के मुद्दपुरा गांव में बाढ़ के पानी से उफनाई गम्भीरी नदी में नहाने गया एक किशोर डूब गया था। करीब 20 घंटे बाद किशोर का शव गुरुवार की सुबह करीब 500 मीटर दूर शेखापुर गांव के सामने पुल के पास उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#
#कोतवाली क्षेत्र के मुद्दपुरा मजरा खसौरा गांव निवासी मनोज कुमार का 16 वर्षीय पुत्र पम्मू बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपने गांव के सामने गम्भीरी नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया था। किशोर के नदी में डूब जाने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एसडीआरएफ राज्य आपदा मोचन बल की मदद से करीब 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह नदी में डूबे किशोर का शव करीब 500 मीटर दूर अरवल थाना क्षेत्र के शेखापुर गांव के सामने पुल के पास उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रक्षाबंधन के दिन हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। कक्षा 11 के छात्र पम्मू की मौत से परिवार सदमे में है। उसकी दो छोटी बहनें रक्षाबंधन के दिन भाई के बिछड़ जाने से रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है#
No comments