Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस#


#हरदोई:- भरखनी- दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस#

#हरदोई:- भरखनी- हर साल की तरह इस वर्ष भी अल्हागज हुल्लापुर चौराहे के मध्य स्थित दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाँठ को धूमधाम और देशभक्ति की गहन भावना के साथ मनाया गया#

#छात्र-छात्राओं ने एकल व सामूहिक गायन और आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला#

#स्कूल परिसर में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ही समस्त छात्र छात्राएं पूरे जोश के साथ वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उप प्रबंधक अजय सिंह ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान हुआ#

#मुख्य अतिथि एक्स आर्मी मैन अवधेश शुक्ला को अजय सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया#

#मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए देश भक्ति गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने भारतीय संस्कृति और विरासत को इसी प्रकार से जीवंत रखना है | भारत के नागरिक होने के नाते हम सभी को अपने दायित्व एवं कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्प रहना चाहिए| हम सभी को स्वयं की प्रेरणा से देश की सेवा करनी चाहिए।छात्रों से अपना सपना पूरा करने की शपथभी दिलाई। इस मौके पर उप प्रबंधक अजय सिंह चेयरमैन प्रदीप कुमार Vice principal - मिस विपाशा, अनुज कुमार मिश्रा उत्कर्षा शुक्ला, हर्ष सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे#

No comments