#हरदोई:- 15 अगस्त अवसर नही इतिहास है,राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नही विरासत है संतोष तिवारी#
#हरदोई:- 15 अगस्त अवसर नही इतिहास है,राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नही विरासत है संतोष तिवारी#
#हरदोई: शाहाबाद- 15 अगस्त की स्वर्णिम गाथा के नायकों की कुर्बानी से ही हमें तिरंगा फहराने का अवसर मिला है।इसलिये तिरंगा मात्र झंडा ही नही अपितु हमारी अमूल्य विरासत है।इस विरासत को सँजोये रखना ही वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।पूर्वजों की विरासत को अक्षुण्य बनाये रखना हम सभी का उत्तरदायित्व ही नही बल्कि कर्तव्य भी है#
#आजादी के 77 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शाहाबाद के पत्रकार संगठन ने नगर की बड़ी फील्ड में अम्बेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास झंडा फहराया ओर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।झंडारोहण के बाद पत्रकारों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय,वन्देमातरम,महात्मा गांधी अमर रहे,नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे,चंद्रशेखर आजाद अमर रहे,पंडित रामप्रसाद विस्मिल अमर रहे,अशफाक उल्ला खां अमर रहे के नारे लगाते हुए एक बाईक रैली निकाली।बाईक रैली अम्बेडकर पार्क से चलकर तहसील,अल्लाहपुर चौराहा,बेझा चौराहा,पाली तिराहा,खेड़ा बलाय कोट होती हुई सरदारगंज,महुआ टोला चुंगी से होकर बस स्टैंड से कोतवाली में समापन हुई।बाईक रैली का सुमन ट्रैक्टर्स एजेंसी के मालिक सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह उर्फ मोना तथा छुन्ना ने पत्रकारों को रोककर जलपान कराया व सम्मानित किया। पत्रकारों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए भारत माता की अखंडता और अक्षुण्य बनाये रखने की शपथ ली।उसके बाद रैली कोतवाली पँहुचीं जहां कोतवाल दिलेशकुमार सिंह ने सभी पत्रकारों के साथ पंच प्रण की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया।तथा सभी मीडिया बन्धुओं का स्वागत किया।इस मौके पर स्वतंत्र भारत के जिला क्राइम ब्यूरो संतोष तिवारी,एवन टीवी के जिला ब्यूरो लवी खान,न्यूज 18 के अतुल मिश्र,खबर हम देंगे के आलोक तिवारी,जनतंत्र प्राइम टाइम के ब्यूरो सन्दीप कुमार,न्यूज़ नाउ लाइव के ब्यूरो रिजवान,परमार्थ आवाज के ब्यूरो रवि शुक्ला,क्राईम ब्यूरो अबधेष कुमार,गुनाह का सच के सुनील द्विवेदी,अरमान खान,कैप्चर टाइम के डॉक्टर शाहिद अली,मुनीश कुमार,बिजनोर टुडे के ब्यूरो लकी,रोहित गुप्ता डाकरण, डब्लू,मोहित गुप्ता,अमित त्रिपाठी,श्याम जी गुप्ता सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे#
No comments