Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- अज्ञात चोरों ने लाखों का माल किया पार#


#हरदोई:- माधोगंज- अज्ञात चोरों ने लाखों का माल किया पार#

#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर जगाई निवासी राजबहादुर पुत्र मूलचंद्र शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने छत से आकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 5 लॉकेट, सोने की झुमकी, चांदी की पायल, सोने की मांगबेंदी, सोने की बेसर, चांदी का कमर बिछुआ सहित 25 हजार की नकदी पार कर ली। पीड़ित ने पुलिस से चोरी का खुलासा करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है#

No comments