Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- सीओ व कोतवाल ने नगर में किया फ्लैग मार्च#


#हरदोई:- शाहाबाद- सीओ व कोतवाल ने नगर में किया फ्लैग मार्च#

#हरदोई: शाहाबाद- मंगलवार को सीओ हेमन्त उपाध्यय और कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य स्थानों व संवेदनशील चौराहों तिराहों पर फ्लैग मार्च किया। कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।कांवड यात्रा को देखते हुये कोतवाली पुलिस पूरा ऐतिहात बरत रही है।नगर में भारी पुलिस बल के सीओ और कोतवाल ने फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस को सुरक्षा का संदेश दिया गया। नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त की गयी।फ्लैग मार्च कोतवाली से बस स्टैंड होता हुआ नगर में मुख्य सड़कों से होता हुआ पुनः कोतवाली आया।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर रामलखन अवस्थी सहित दर्जनो की संख्या में आरक्षी एवं महिला आरक्षियों ने फ्लैग मार्च किया#

No comments