Breaking News

#हरदोई:- पंच प्रण शपथ और पंच प्रण पर गोष्ठी का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- पंच प्रण शपथ और पंच प्रण पर गोष्ठी का हुआ आयोजन#

#हरदोईने: हरू युवा केंद्र, हरदोई में जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने युवाओं को दिलाई पंच प्रण शपथ। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के पहले दिन पंच प्रण शपथ और पंच प्रण पर गोष्ठी का अयोजन कर युवाओं को देश के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हर क्षण हिस्सा बने रहने के लिए प्रेरित किया । गोष्ठी में युवाओं ने कविता और गीतों से व्यक्त किए पंच प्रण के प्रति अपने विचार रखे#

No comments