Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- राखी बांधने जा रहे दंपति के साथ हुई टप्पेबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार#


#हरदोई:- टड़ियावां- राखी बांधने जा रहे दंपति के साथ हुई टप्पेबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार#

#हरदोई: टड़ियावां- थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपामऊ मार्ग पर एक गांव के पास राखी बांधने जा रहे दंपत्ति के साथ कार सवारों ने की टप्पेबाजी,पुलिस की सक्रियता से दो आरोपी गिरफ्तार#

#हरदोई के थाना सुरसा क्षेत्र के गांव जगत पुरवा निवासी रोली राठौर पत्नी रंजीत राठौर बुधवार की सुबह अपने गांव से अपने मायके गाड़सा चौकी कुतुमनगर जनपद सीतापुर जा रहे थे। रोली के अनुसार उन्हें हरदोई शहर के जिंदपीर चौराहे पर एक कार चालक ने कहा की हम हरिहरपुर जा रहे आप हरिहरपुर तक बैठ लो, कार में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था। वही रास्ते में कार चालक एवं उसमे बैठे व्यक्ति ने कहा आगे जांच होगी आप जेवरात एवं पैसे लिफाफा में रख दो जिसके बाद लिफाफे में सोने की झुमकी एवं झाला एक हजार रूपए रखवाकर आगे लिफाफा बदल कर थाना टड़ियावां क्षेत्र के गोपामऊ मार्ग पर गांव गद्दीपुरवा के पास कार से उतार कर कार को तेजी से भगाकर निकल गए#

#घटना की सूचना पर टड़ियावां थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सक्रियता दिखाते हुए कार एवं उसमे सवार दोनो टप्पेबाजों को पकड़ लिया है#

#प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दो टप्पेबाजों को पकड़ा गया है,दंपति रोली राठौर पत्नी रंजीत की तहरीर के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।विधिक कार्यवाही जारी है#

No comments