Breaking News

  

#हरदोई:- माधोगंज- शोपीस बने नगर में लगे सीसी टीवी कैमरे#


#हरदोई:- माधोगंज- शोपीस बने नगर में लगे सीसी टीवी कैमरे#

#हरदोई: माधोगंज- आदर्श नगर पंचायत कुरसठ में लगे सीसीटीवी कैमरे कई महीनों से बंद पड़े हैं। जिससे नगर में होने वाली घटना का पता नहीं चल पा रहा है। कस्बे के मोहल्ला रामनगर, आजादनगर चौराहा, गांधी नगर, पंतनगर आदि मोहल्ले वासी संतोष कुमार, रोहित कुमार, अरुण कुमार, रामखेलावन, दुर्गेश, नितिन आदि लोगों का कहना है कि कैमरे बंद होने की वजह से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। कस्बे में चोरियों की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने में दिलचस्पी नही दिखा रहे है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। लोगों का कहना है कि बैंक के आसपास टप्पेबाजों का डर बना रहता है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमलेश कुमार बबलू ने बताया कि कैमरों की मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। जल्द ही सीसीटीवी कैमरे चालू होने की उम्मीद है#

No comments