Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- क्षेत्र वासियों को नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मिली सौगात#


#हरदोई:- बेनीगंज- क्षेत्र वासियों को नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीमिली सौगात#

#हरदोई:- बेनीगंज- क्षेत्र वासियों को नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मिली सौगात#

#हरदोई: बेनीगंज- सोमवार को भाजपा सांसद अशोक रावत व भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने कोथावां स्थित कल्यानमल के मीना बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस मौके पर जिला चिकित्साधिकारी डाक्टर रोहतास कुमार ने बताया नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर दिवाकर पांडे को प्रभारी के रूप में नियुक्ति किया गया है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य केंद्र में कमियों के बारे में बताएंगे तो उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। कोथावां में सीएचसी पर ऐक्स-रे मशीन है लेकिन 63 केवी का ट्रांसफार्मर न लगने से उसका संचालन नही हो पा रहा है। कल्यानमल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक करोड़ 94 लाख रुपए कीमत से बना है। उन्होंने कल्यानमल के कई आयुष्मान कार्ड नए लाभार्थियों को वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित प्रभारी डाक्टर विपुल वर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 24 घंटे इस क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। प्रसव के लिए महिला लाभार्थी को कही जाने की आवश्यकता नही है। भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने कहा आजादी के इस महापर्व पर क्षेत्र के लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिला है। आप लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर निरोगी बने। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी,खून जांच,टी वी के मरीज,प्रसव से पीड़ित महिलाओं को लाभ मिलेगा। सांसद अशोक रावत ने बताया कि कोथावां सीएचसी पर अभी तक 63 केवी का ट्रांसफार्मर न लगने से क्षेत्र की जनता को एक्सरे का लाभ नही मिल पा रहा है। जिसके बारे में मुझे सही से बताया नहीं गया था अब एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर लग जायेगा। आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यह स्वास्थ्य केंद्र आपके स्वास्थ्य संबंधी समस्या को दूर करने के लिए खोला गया है। लोग सरकारी अस्पतालों में पहले न जाकर प्राइवेट चिकित्सक की शरण में जाते थे अब सभी सरकारी अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ नि:शुल्क ले रहे है। उन्होंने कहा आजादी के इस अवसर पर 15 अगस्त को समय निकाल कर देश के महापुरुषों को याद कर दो पुष्प समर्पित कर आजादी के दीवानों को श्रध्दांजलि देकर नमन करे। इस अवसर पर मंच का संचालन ब्लाक के एपीओ आलोक अस्थाना ने किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार, जेई अजय पाल, केपी सिंह, नरेंद्र सिंह, डाक्टर बिस्मिल, प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज राजदेव मिश्रा, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र बाजपेई, सन्तोष त्रिपाठी, गुड्डू सिंह, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे#

No comments