#हरदोई:- कछौना- बालामऊ- बालामऊ रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण#
#हरदोई:- कछौना- बालामऊ- बालामऊ रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण#
#हरदोई:- कछौना- बालामऊ- बालामऊ रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण#
#हरदोई:- कछौना- बालामऊ- जंक्शन रेलवे स्टेशन बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। स्टेशन मास्टर कक्ष में ट्रेनों का रूट चार्ट व स्टेशन सौंदर्यीकरण की जानकारी ली। अधिकारियों को शीघ्र कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालामऊ स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री प्रतीक्षालय, यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड-लोको पायलट रनिग रूम, स्टेशन सर्कुलेटिग एरिया, पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई का आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ रख-रखाव एवं सेफ्टी पर संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था ठीक रखने, स्टोर रूम को व्यवस्थित रखने एवं सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया। इसी बीच प्रतीक्षालय अस्पताल, लोको पायलट, चाक विश्रामालय आदि को बारीकी से देखा प्लेट फार्म, प्रतीक्षालय, वाटर कूलर के पास पड़ी गंदगी देखकर नाराजगी जताई। इसके बाद अधिकारियों के साथ कुछ समय तक वार्ता करने के बाद काकोरी के लिए रवाना हो गए#
No comments