Breaking News

#हरदोई:- हरियावां- केक काटकर आबकारी राज्यमंत्री का मनाया जन्मदिन#


#हरदोई:- हरियावां- केक काटकर आबकारी राज्यमंत्री का मनाया जन्मदिन#


#हरदोई:- हरियावां- केक काटकर आबकारी राज्यमंत्री का मनाया जन्मदिन#

#पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह टेनी की अगुवाई में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन#

#हरदोई: हरियावां- स्थानीय थाना परिसर के सामने आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह टेनी अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया व दिन भर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री राज्यमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की गई । एक दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू चुकी थी । पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह टेनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल परिवार की यह सबसे बड़ी यह खूबी है वह अपने कार्यकर्ताओं का साथ कभी भी नहीं छोड़ते चाहें वह कितनी बड़ी विपरीत परिस्थिति क्यों ना हो इसलिए इस परिवार के साथ जनता का कभी ना मोह भंग हुआ है ना होगा । अब हम सभी की भी जिम्मेदारी है कि हरदोई के लाल के साथ में खड़े होकर 2024 में इस जिले को पुनः भगवामय बनाना है इस अग्रवाल परिवार ने जिले को राजनीति के रूप में देश में अलग पहचान बनाई है जो किसी की मोहताज नहीं है क्षेत्र में तमाम विकाश कराए है जिनको गिनाना मुश्किल है आज भी कहीं विकास की बात आती है तो सबसे पहले अग्रवाल परिवार का नाम लिया जाता है । श्री आबकारी राज्यमंत्री के पिता पूर्व मंत्री भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के कार्यशैली को भी खूब सराहा गया । इस मौके पर राजीव सिंह टेनी, पूर्व प्रधान पुनीत मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकिशोर कटियार, प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रताप सिंह भोले ,पूर्व प्रधान राजीव सिंह टेनी, पप्पू सिंह प्रधान , संजय मिश्रा,गया प्रसाद , रतीराम, मनोज राठौर , रामगोपाल वर्मा मरई, संजेश सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे#

No comments