#हरदोई:- मल्लावां: माधोगंज- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- मल्लावां: माधोगंज- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन#
#हरदोई: मल्लावां: माधोगंज- उच्च प्राथमिक विद्यालय आदर्श आज़ाद विद्यालय राघोपुर नेवादा में अगस्त माह की दिनांक 13/08/23 दिन रविवार को प्रभात फेरी बच्चो के द्वारा निकाली गयी। वन्दे मातरम व भारत माता की जय हो के नारे लगाए गये। निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' एवं व 'मेरी माटी मेरा देश' के कार्यक्रम के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई। चार्ट वर्क प्रतियोगिता में विज्ञान विषय में भोजन के घटक, अंग्रेजी विषय में पार्टस आफ स्पीच, हिन्दी विषय में व्याकरण के अन्तर्गत मुहावरे व लोकोक्तियां आदि प्रकरणों का चार्ट वर्क प्रतियोगिता विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र कुमार पाठक व गिरीश चंद्र के सहयोग से बहुत ही सुंदर ढंग से बनाकर कलर किया गया। सभी समूहों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया।सभी चार्ट कक्षा कक्ष में चस्पा किये गये। भाषण व निबंध प्रतियोगिता भी बहुत ही सुंदर ढंग से सम्पन्न हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह द्वारा जुलाई माह में शत् प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को पन्द्रह अगस्त को प्रोत्साहन के रुप पुरस्कृत किया जायेगा। आज चार्ट वर्क प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्रा अंकिता दीक्षित छात्र महेश कुमार,डोली ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह ने कहा कि हर माह में शत् प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के बाद शासन की मनसानुसार खीर पूड़ी का भोजन कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह, लिपिक अजीत सिंह, सहायक अध्यापक गिरीश चंद्र, सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार पाठक, सहायक अध्यापक आदित्य पाल, सहायक अध्यापक अंकित पाल सहित समस्त कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहा#
No comments