Breaking News

#हरदोई:- शिवम सिंह परमार बने आर टी आई एक्टिविस्ट के जिलाध्यक्ष#


#हरदोई:- शिवम सिंह परमार बने आर टी आई एक्टिविस्ट के जिलाध्यक्ष#

#हरदोई: सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले शिवम सिंह परमार पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम अजीजपुर ब्लाक टड़ियावां को आर टी आई एक्टिविस्ट स्पेशलिस्ट एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।संगठन की ओर से श्री सिंह की समाज सेवा एवं लगातार निस्वार्थ भाव से समाज में किये जा रहे कार्यों को देखकर इन्हें आर.टी.आई. एक्टिविस्ट स्पेशलिस्ट एसोशिएशन संगठन में हरदोई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि उनके द्वारा संगठन के माध्यम से समाज में सदैव अनुशासन एवं पूरी निष्ठा के साथ समाजहित के लिए कार्य किया जायेगा।श्री सिंह ने संगठन का आभार जताया है#

No comments