Breaking News

#हरदोई:- मल्लावा- मुख्यमंत्री एवं डी.एम.से अपनी जमीन छुड़ाने के लिए दिया प्रार्थनापत्र#


 #हरदोई:- मल्लावा- मुख्यमंत्री एवं डी.एम.से अपनी जमीन छुड़ाने के लिए दिया प्रार्थनापत्र#

#हरदोई: मल्लावा- क्षेत्र के ग्राम बीकापुर निवासी सोबरन लाल ,रामसेवक ,कमलेश आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीएम हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर लगभग 40 वर्षों से गाटा संख्या 43 पर काबिल लोगों से अपनी जमीन छुड़वाये जाने की गुहार की है#

#प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीएम को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में सोबरन रामसेवक कमलेश हार्दिक ने आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 43 पर भैयालाल निवासी मेहंदी खेड़ा पिछले 40 वर्षों से भी ज्यादा समय से अवैध कब्जा चीजें किए हुए हैं। जिनको एक पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त है ।इसी कारण वह गाटा संख्या 43 की नाप नहीं होने दे रहे हैं ।पत्र में आरोप लगाया है ।की मेड़बंदी , थाक बंदी का आदेश हुआ । क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल राजनीतिक दबाव में आकर मेड़बंदी नहीं कर रहे हैं ।जिससे काफी नुकसान हो रहा है। पत्र में गाटा संख्या 43 की मेड़बंदी करवाए जाने तथा भैयालाल से जमीन को मुक्त कराए जाने की मांग की है। पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि अगर  25 अगस्त तक मेरी जमीन की पैमाइश कर मुझे वापस नहीं दिलाई गई तो मुख्यमंत्री आवास लखनऊ में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे 

#

No comments