#हरदोई: माधोगंज# आई फ्लू बीमारी से बचाव के लिए बच्चो को आई ड्राप व चश्मे वितरित किए गए#
#हरदोई: माधोगंज# आई फ्लू बीमारी से बचाव के लिए बच्चो को आई ड्राप व चश्मे वितरित किए गए#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड की ग्रामपंचायत पडरा के मजरा लखनपुर के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को किसान मजदूर बेरोजगार समित के संस्थापक सुभाष चन्द्र ने आई फ्लू से पीड़ित 20 बच्चो को आई ड्राप व चश्मे का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चो व बड़ो को आँखों मे जलन, खुजली, व आँखों के लाल होने जैसी बीमारी चल रही है। इसके बचाव के लिए ठंडे पानी से आँखों को धोना , व आँखों मे ड्राप डालना, आखों पर चश्मा लगाकर रखे ओर किसी की आँख से आँख न मिलाए इस तरह इस से बचाव किया जा सकता है। इस मौके पर प्रधान अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह,मुकेशा चंद्र गंगाराम, जगन्नाथ, विमल, प्यारेलाल, सोनेलाल, गौतम, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे#
No comments