Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर- लो वोल्टेज लाइट कटौती से परेशान बिजली उपभोक्ता#


#हरदोई:- सवायजपुर- लो वोल्टेज लाइट कटौती से परेशान बिजली उपभोक्ता#

#हरदोई: सवायजपुर- पाली पावर हाउस के भरखनी फीडर पर लो वोल्टेज लाइट से परेशान बिजली उपभोक्ता फ्रिज कूलर बने शोपीस यह लो वोल्टेज लाइट की समस्या एक-दो दिन की नहीं बल्कि लगभग 1 महीना होने जा रहा है लो वोल्टेज लाइट की वजह से किसानों की खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही है किसानों के खेतों में लगे समरसेबल शोपीस बनकर रह गए पाली पावर हाउस में कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया एप्लीकेशन दिए गए तत्पश्चात समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया जिम्मेदार लोग मौन हैं पाली पावर हाउस के भरखनी फीडर में आने वाले गांव नसीरपुर खूटेपुर बिसौली मान नगला बिलसरी हथोड़ा हसनापुर लुधिया पुर बिलसर आदि गांव के उपभोक्ता त्राहि त्राहि कर रहे हैं#

No comments