Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर- उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की हुई बैठक#


#हरदोई:- सवायजपुर- उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की हुई बैठक#

#हरदोई:- सवायजपुर- उप जिला अधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को तहसील टास्क फोर्स की हुई बैठक जिसमें मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर तमाम जरूरी निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि आगामी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में तीन चरणों में चलाया जाना है।पहला 7 से 12 अगस्त,दूसरा 11 से 16 सितंबर,तीसरा 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष के सभी के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। अभियान में मिजल्स और रुबेला टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जाना है। भारत सरकार के अनुसार मिजल्स और रुबेला 2023 तक उन्मूलन किया जाना है।एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी बच्चा छुटने ना पाए इसके लिए सारे प्रयास किए जाएं।सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य किया जाए।बैठक के दौरान बीआरसी प्रेम शंकर,सीडीपीओ प्रभा,बीपीएम मनोज तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे#

No comments