#हरदोई:- मल्लावां- चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज आलम ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित#
#हरदोई:- मल्लावां- चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज आलम ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित#
#हरदोई: मल्लावां- रविवार को शासन की मंशा के अनुरूप एवं जिला स्तर से निर्गत आदेशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद मल्लावां हरदोई मे 5 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज आलम ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। कर्मचारियों मे राम चंद्र, सुधा देवी, विमल,राज कुमार, अजय पाल मौजूद रहे। जिसमे माo अध्यक्षा प्रतिनिधि परवेज आलम, एवम सभासद अनिल राठौर, भास्कर मिश्र, जाहिद खान, सगीर, इंतिसार अंसारी, इकबाल अंसारी, दिलीप, राम लखन, राहुल पाठक, सलीमुद्दीन एवम आम जनमानस सहित समस्त नगर पालिका पालिका स्टॉफ उपस्थित रहा#
No comments