#हरदोई:- शाहाबाद- छात्र देश का कल हैं तो छात्राएं देश का गौरव और भविष्य की जननी है/ एसडीएम#
#हरदोई:- शाहाबाद- छात्र देश का कल हैं तो छात्राएं देश का गौरव और भविष्य की जननी है/ एसडीएम#
#हरदोई: शाहाबाद- देश के 77 वें स्वाधीनता दिवस पर इटारा के जवाहर नवोदय विद्यालय में एसडीएम पूनम भास्कर ने झंडारोहण के बाद कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है।हमको अपने पूर्वजो के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में हमारे पूर्वजों ने हजारों हजार कुर्बानी देकर हमें गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया है।इसलिये हम उनके कर्ज के ऋणी हैं।एसडीएम ने कहा कि हमें देश की अमूल्य विरासत को कायम रखने के लिए हर मोर्चे पर सीना तान कर आगे रहना होगा।फिर चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या टेक्नालॉजी का या देश की उन्नति के लिए जो भी आवश्यक हो उसे करते रहना चाहिये।एसडीएम ने कहा कि छात्र देश का कल है तो छात्राएं देश का गौरव और भविष्य की जननी है। उन्होंने छात्र छात्राओं को 15 अगस्त के अवसर पर प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों से सीख लेकर उनके कदमों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए ताकि हमारा देश समृद्धि बान बना रहे और विश्व में ख्याति अर्जित करे। इस मौके पर नवोदय इंटर कॉलेज के प्राचार्य,पिहानी कोतवाल सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्वाधीनता दिवस में बढ़चढ़ कर भाग लिया#
No comments