#हरदोई:- संडीला- श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन, 19 से विराजेंगे सुखकर्ता#
#हरदोई:- संडीला- श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन, 19 से विराजेंगे सुखकर्ता#
#हरदोई: संडीला- नगर के अंतर्गत श्रीगणेश उत्सव सेवा समिति की ओर से श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन 19 सितंबर से 23 सितंबर तक मां वैष्णो मैरिज हाल पुरानी स्टेट बैंक के मनाया जाएगा। विघ्नहर्ता,सुखकर्ता भगवान श्रीगणेश 19 सितंबर को विराजेंगे और महोत्सव में पूजन-अर्चन,भजन के साथ ही प्रतियोगिताएं भी होंगी।समिति के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियों व व्यवस्थाओं को जुटाया जा रहा है। 19 से 23 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलेगा। प्रतिभाओं को दिया। सम्मानित भी किया जाएगा#
#और बताया कि 19 सितंबर को कलश पूजन के साथ ही भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापना होगी।आरती भजन संध्या के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी।20 सितंबर को सुलेख प्रतियोगिता,महाआरती छप्पन भोग व नृत्य प्रतियोगिता की जयेगी।21 को सुलेख प्रतियोगिता, महाआरती,आकर्षक झांकियां,महादेव झांकी ग्रुप करनाल हरियाणा की ओर से।कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी#
#22 को हवन,महाआरती,भजन संध्या में राजस्थान के जयपुर से साक्षी अग्रवाल की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। 23 सितंबर को विशाल शोभायात्रा व मूर्ति विसर्जन के लिए भक्तगण जनता कोल्ड स्टोर से उन्नाव रोड के मुख्य मार्ग से नगर के सदर बाजार का भ्रमण करते हुए नैमिषारण्य के लिए जाएंगे#
No comments