#हरदोई:- कछौना- 28 वर्षीय युवक सोमवार से लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी#
#हरदोई:- कछौना- 28 वर्षीय युवक सोमवार से लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी#
#हरदोई: कछौना- थाना क्षेत्र कछौना के अंतर्गत शिवपुरी गांव निवासी का एक 28 वर्षीय युवक लगभग बीते सोमवार से लापता हैं, परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई गुमशुदगी#
#बताते चलें कोतवाली कछौना के ग्राम शिवपुरी पोस्ट टिकारी निवासी अवधेश (28) पुत्र पटवारी बीते सोमवार से परिजनों को बिना बताये घर से गायब हैं। परिजनों ने बताया काफी खोजबीन परंतु कोई जानकारी नहीं मिली है। परंतु अभी तक घर नहीं आये हैं, कई दिन गुजर जाने के बाद भी जानकारी न होने पर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमसुदगी दर्ज कराई है। लापता युवक का कद सामान्य हैं। परिजनों ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को यह दिखे तो वह तत्काल मोबाइल नंबर 9369310594 पर सूचना दे, जिससे गायब युवक अपने परिवार को मिल सकें#
No comments