#हरदोई:- टड़ियावां- सीएचसी टड़ियावां पर दवाई के नाम पर की जा रही धन उगाही#
#हरदोई:- टड़ियावां- सीएचसी टड़ियावां पर दवाई के नाम पर की जा रही धन उगाही#
#हरदोई: टड़ियावां- अस्पताल गया एक व्यक्ति जो कि काफी बीमार था इलाज के लिए टड़ियावां स्थित सीएच सी पहुँचा इलाज के समय उसको ग्लूकोस की बोतल लगाने के बाद उससे कहा गया कि रुपये दो दवाई व इंजेक्शन लगेगा जिसके एवज में उससे रुपये लिए गए मरीज ने बताया कि जब मैं अस्पताल पहुचा तो मैंने कहा मुझसे खड़ा नही हुआ जा रहा है सर मेरा पर्चा बना दीजिये तो वहां पर मौजूद बलराम गुप्ता व एक अन्य व्यक्ति जो पर्चा बना रहा था भड़क उठे और पर्चा बनाना बन्द कर दिया#
#इस बारे में सी ए च सी टड़ियावां अधीक्षक सुशील कनौजिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है जानकारी कर कार्यवाही होगी#
No comments