#हरदोई:- सेवानिवृत्त पर दी गई भाव भीनी विदाई#
#हरदोई:- सेवानिवृत्त पर दी गई भाव भीनी विदाई#
#हरदोई: सोमवार को कार्यालय जिला कमाण्डेण्ट होमगार्डस हरदोई में मनोज कुमार जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स हरदोई द्वारा सेवा निवृत्त अवै० कम्पनी कमाण्डर राम सागर यादव एवं मुनीर अली तथा पारथ नाथ अवस्थी प्लाटून कमाण्डर की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के उपलक्ष में भवभीनी विदाई की गयी है । इस अवसर पर स्व० सूर्यपाल पाण्डे अवै० कम्पनी कमाण्डर होमगार्ड्स कम्पनी भरावन को उनकी आकश्मिक मृत्यु पर श्रद्धांजली दी गयी इस अवसर पर महेश प्रसाद एण्ट्रॅ०डी०सी० एवं पंकज कुमार श्रीवास्तव वरि०सहा० तथा श्रीमती नन्ही देवी पी०सी०पी० एवं समस्त 60 अवै0 अधिकारियो एवं वैतनिक अधिकारियो एवं कार्मचारियो द्वारा कार्यक्रम में सम्मलित होकर भाग लिया गया#
No comments